ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 137000 के पार पहुंची

ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 137000 के पार पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-22 03:30 GMT
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 137000 के पार पहुंची
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 137000 के पार पहुंची

रियो डि जेनेरो, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोनावायरस से 377 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में इस बीमारी से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 137,272 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि परीक्षणों में कोरोना संक्रमण के 13,439 नए मामलों का पता चला, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,558,068 तक पहुंच गई।

ब्राजील में साओ पाउलो राज्य महामारी का केंद्र बना हुआ, जहां 937,332 मामले सामने आ चुके हैं 33, 984 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं उसके बाद रियो डि जेनेरो में 252,046 मामले हैं और 17,727 मौतें हुई हैं।

सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से, ब्राजील में दैनिक मौतों की संख्या और वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है।

वीएवी

Tags:    

Similar News