आंध्र में कोरोना के 753 नए मामले, कुल संख्या 8.54 लाख
आंध्र में कोरोना के 753 नए मामले, कुल संख्या 8.54 लाख
Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-16 20:00 GMT
हाईलाइट
- आंध्र में कोरोना के 753 नए मामले
- कुल संख्या 8.54 लाख
अमरावती, 17 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 753 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8.54 लाख हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य के अस्पतालों से और 1,507 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 8.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
बीते 24 घंटों में और 13 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6,881 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
एसजीके