लाइव: आज चंपई सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्यौता
चंपई सोरेन पहुंचे राजभवन
राज्यपाल से मिलने के लिए चंपई सोरेन राजभवन पहुंच चुके हैं। गठबंधन दल के सभी 43 विधायकों उनके समर्थन में हैं। इस बीच जेएमएम ने वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में सभी 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं। जो, चंपई सोरेन को अपना समर्थन दे रहे हैं।
आज की रात जेल में रहेंगे हेमंत सोरेन
कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत के आदेश मिलने के बाद हेमंत सोरेन को आज की रात जेल में ही बितानी होगी। कोर्ट में ईडी ने पूर्व सीएम को लेकर 10 दिन की रिमांड भी मांगी थी। कहा जा रहा है कि रिमांड आदेश का ही पालन किया जाएगा। ऐसे में आज की रात हेमंत सोरेन को जेल में गुजारनी होगी। वहीं, रिमांड पिटीशन पर सुनवाई भी पूरी हो चुकी है। कोर्ट में पीएमएलए की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। कल यानी 2 फरवरी को रिमांड पिटीशन पर अदालत फैसला सुनाएगी।
राज्यपाल से मिलने जाएंगे जेएमएम के 5 विधायक
उधर, राजभवन में राज्यपाल ने जेएमएम के 5 विधायकों को मिलने का समय दिया है। इसके लिए शाम 5.30 बजे का समय तय निर्धारित किया गया है। इन 5 लोगों में विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के अलावा आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह शामिल हैं।
बीजेपी नेता का हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप, बताया भ्रष्टाचारी
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कई अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य में भ्रष्टाचार किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम का पूरा परिवार ही भ्रष्टाचार में शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह लोग आदिवासी के हित की बात तो करते हैं, मगर उन्हीं की जमीन पर गैर कानूनी ढंग से कब्जा करते हैं।
झारखंड में सीटों का गणित
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) गठबंधन के पास 48 सीटें हैं। वहीं, विपक्षी दल बीजेपी समेत अन्य दलों और दो निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 32 सीटें हैं।
हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा जाएगा
झारखंड के पूर्व सीएम को होटवार जेल में भेजा जाएगा। जहां उन्हें अपर डिवीजन सेल में रहेना होगा।
शुक्रवार को भी जारी रहेगी सुनवाई
अदालत में वकील मनीष सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग भी रखी थी। हालांकि, इस पर कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रखते हुए शुक्रवार को सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए।
#WATCH | Advocate Manish Singh says "Hemant Soren has been sent to judicial custody for one day. A demand for 10 days remand was put but the order has been reserved and the next hearing will take place tomorrow." pic.twitter.com/AbxfKI4rjj
— ANI (@ANI) February 1, 2024
एक दिन की न्यायिक हिरास्त में रहेंगे हेमंत सोरेन
अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासस में भेजना का आदेश दिया है।वहीं, ईडी ने कोर्ट में 10 दिनों की रिमांड भी मांग भी रखी थी। जिस पर शुक्रवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
राजभवन जाने की तैयारी में ये नेता
खबरे आ रही हैं कि, राजभवन में चंपई सोरेन के साथ पांच अन्य विधायकों का डेलीगेशन भेजा जा रहा है। उनके साथ झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के विधायक प्रदीप यादव भी साथ दिखाई दिए हैं। हाल ही में प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। लेकिन, अभी वह तकनीकी रूप से झाविमो के ही सदस्य हैं। राजभवन में कांग्रेस के आलमगीर आलम, आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता उऔर सीपीआईएमएल के विनोद सिंह जा रहे हैं।
पूर्व सीएम ने लोगों का किया अभिवादन
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कोर्ट पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दिए।
न झुके हैं, न झुकेंगे
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) January 31, 2024
लड़े हैं, लड़ेंगे
जीते हैं, जीतेंगे
जय झारखण्ड!@HemantSorenJMM @INCIndia@RahulGandhi@MamataOfficial@yadavakhilesh@AamAadmiParty@arivalayam@ShivSenaUBT_@RJDforIndia@cpimspeak@INCJharkhand @RJD4Jharkhand pic.twitter.com/QVMjyTyPcr