लाइव: आज चंपई सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्यौता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-01 10:09 GMT
Live Updates - Page 3
2024-02-01 10:45 GMT

भाजपा ने बुलाई बैठक

झारखंड में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच रांची स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के दिग्गज नेता बीएल संतोष और राज्य प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नेताओं की बैठक बुलाई। जिसमें झारखंड़ के क्षेत्रीय प्रचारक रामनवमी प्रसाद और प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा भी शामिल हुए।   

2024-02-01 10:40 GMT

कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी के साथ कोर्ट पहुंच चुके हैं।

2024-02-01 10:38 GMT

चंपई सोरेन को राज्यपाल ने मुलाकात का दिया समय

राज्यपाल ने चंपई सोरने के पत्र को देखते हुए उन्हें 5.30 बजे मिलने का समय दिया है। चंपई सोरेन चाहते हैं कि वह जल्द ही सीएम की शपथ लें। 

2024-02-01 10:34 GMT

चंपई सोरेन ने पत्र में लिखी ये बात

विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने पत्र में राज्यपाल के सामने मांग रखते हुए कहा कि वह चाहते है कि उन्हें सीएम जल्दी ही सीएम पद की शपथ दिलाई जाए। जिसके लिए उनके पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। जिसे उन्होंने बुधवार रात को राज्यपाल को सौंपा था।  


2024-02-01 10:21 GMT

चंपई सोरेन ने राज्पाल को लिखा पत्र

जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन को पत्र लिखते हुए कहा है कि वह सभी विधायकों के साथ राजभवन में उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। जिससे वे सब राज्यपाल के इस बात का आश्वासन दिलाना चाहते हैं कि उनकी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है। साथ ही, झारखंड में उनकी पार्टी एक अच्छी सरकार चलाने के लिए तैयार है।   

Tags:    

Similar News