आगामी फ्लिप फोन: Xiaomi Mix Flip इसी महीने ग्लोबल मार्केट में लेगा एंट्री, सीईओ लेई जून ने की पुष्टि

  • ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि हुई है
  • इसकी सटीक लॉन्च डेट कंपनी ने नहीं बताई है
  • Mix Flip जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 06:47 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में कंपनी के फाउंडर और सीईओ लेई जून ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घोषणा की कि Xiaomi Mix Flip को सितंबर में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च डेट कंपनी ने नहीं बताई है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इसी साल जुलाई में शाओमी मिक्स फ्लिप (Xiaomi Mix Flip) को शाओमी मिक्स फोल्ड 4 (Xiaomi Mix Fold 4) को चीन में लॉन्च किया था। फिलहाल, जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

Xiaomi Mix Flip की कीमत

Xiaomi Mix Flip की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 69,000 रुपए) है, जो के इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्ओरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 74,800 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 84,000 रुपए) है। जबकि, यूरोप में इसकी कीमत BGN 2,600 (लगभग 1,20,800 रुपए) बताई जा रही है।

Xiaomi Mix Flip के स्पेसिफिकेशन

चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.86 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED इनर डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K (1,224 x 2,912 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। जबकि, 4.01-इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,392 x 1,280 पिक्सल) रेजॉल्यूशन देती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV60A40 सेंसर है, जिसे 2x ऑप्टिकल जूम क्षमता वाले टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ा गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का OV32B सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर काम करता है। इसमें 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 1TB तक का UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर देने के लिए इसमें 4,780mAh की बैटरी है जिसे टाइप-सी पोर्ट के जरिए 67W पर चार्ज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News