आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है 200-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा, सोशल मीडिया पर लीक हुई जानकारी
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिल सकता है 15 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है 200-मेगापिक्सल का जूम लेंस दिया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन 14 अल्ट्रा (14 Ultra) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी फरवरी में बाजार में उतारे गए इस हैंडसेट के सक्सेसर मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार, कंपनी इसे साल के अंत या नए साल की शुरुआत में पेश कर सकती है। फिलहाल, चीनी टेक ब्रांड ने अभी तक आगामी फ्लैगशिप फोन के बारे में कोई जानकाी नहीं दी है।
लीक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi 14 Ultra की तरह, आगामी Xiaomi 15 Ultra में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिया सकता है, जिसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी खास बातें...
Xiaomi 15 Ultra कैमरा और अन्य डिटेल
जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) द्वारा किए गए एक वीबो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 4.x जूम के साथ 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। वहीं एक अन्य टिपस्टर आइस यूनिवर्स (@UniverseIce) ने भी सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी लीक की है।
लीक रिपोर्ट की मानें तो 200-मेगापिक्सल का जूम लेंस Xiaomi 14 Ultra के कैमरा सेटअप पर एक बड़ा अपडेट होगा। इसके अलावा सेटअप में अन्य 50-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। इसके अलावा Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Gen 4 होने की संभावना जताई गई है।
Xiaomi 14 Ultra की स्पेसिफिकेशन
भारत में मौजूद इस स्मार्टफोन में 6.73-इंच की LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो कि 3,200x1,440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिक्स सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके क्वाड रियर कैमरा यूनिट में OIS के साथ 1-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।
इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, इसमें 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है। स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है। यह 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।