स्मार्टफोन: Vivo ने सस्ता किया अपना ये हैंडसेट, 6000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

  • इसे कंपनी ने 20 हजार रूपए में लॉन्च किया था
  • सुंदरबंस ग्रीन और हिमालयन ब्‍लू में पेश किया था
  • फोन को अब 18,499 रुपए में खरीदा जा सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-10 13:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपने वाय सीरीज के हैंडसेट Y 58 5G की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 20 हजार रूपए की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं अब यह हैंडसेट सस्ता हो गया है, फ्लिपकार्ट पर इसे नई कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

बता दें कि, इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट आई केयर द्वारा प्रमाणित है। इसे दो कलर ऑप्‍शंस- सुंदरबंस ग्रीन और हिमालयन ब्‍लू में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Y58 की नई कीमत

इस स्मार्टफोन को 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था, जिसकी कीमत 19,499 रुपए तय की गई थी। कीमत में कटौती के बाद वीवो के इस फोन को अब 18,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y58 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुल HD+ LCD डिस्‍प्‍ले दी गई है, जो कि 2408×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनैस 1,024 निट्स है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का एआई प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह सेंसर है।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB LPDDR5X रैम के साथ क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 613 जीपीयू मिलता है।

इस हैंडसेट में 128GB की इंटरनल स्टोरज मिलती है। फोन में वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन की मदद की रैम को और 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज भी बढ़ाई जा सकती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News