आगामी स्‍मार्टफोन: Vivo Y58 5G भारत में 20 जून को होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन

  • सोमवार को Vivo Y58 5G का टीजर किया है
  • डिवाइस का नाम और लॉन्च की तारीख बताई है
  • इट्स माइ स्‍टाइल टैगलाइन के साथ जारी टीजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-17 11:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) लगातार अपने नए हैंडसेट भारतीय बाजार में उतार रही है। इनमें मिड रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट वाले हैंडसेट शामिल है। हाल ही में कंपनी ने अपना फोल्डेबल फोन देश में लॉन्च किया है। वहीं अब इसी हफ्ते कंपनी एक और नया फोन लाने वाली है। इसे वाय सीरीज के तहत पेश किया जाएगा और इसका नाम वाय-58 5जी (Y-58 5G) है।

कंपनी ने सोमवार को एक टीजर के माध्यम से पुष्टि की कि वह Y58 5G स्मार्टफोन को 20 जून को लॉन्च करेगी। फिलहाल, कंपनी ने डिवाइस के नाम और लॉन्च की तारीख को छोड़कर, स्मार्टफोन के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इसके टीजर से कई सारी जानकारी सामने आई हैं।

‘इट्स माइ स्‍टाइल' टैगलाइन

कंपनी ने Vivo Y58 5G के टीजर को ‘इट्स माइ स्‍टाइल' टैगलाइन के साथ जारी किया है। टीजर इमेज में फोन में डुअल रियर कैमरा के साथ नजर आ रहा है, जिसके साथ में LED फ्लैश भी है। यहां कैमरा का डिजाइन गोल वॉच डायल की तरह है, जिसमें कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन को ब्‍लू और ग्रीन कलर टोन में देखा जा सकता है।

टीजर से ऐसा लगता है कि फोन के दोनों कलर वेरिएंट में मैट फिनिश रियर पैनल और चमकदार किनारे होंगे। रियर पैनल पर डिजाइन भी दोनों कलर वेरिएंट में थोड़ा अलग लगता है। जबकि, ग्रीन वेरिएंट के कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक गोल्डन कलर रिंग है, जिससे यह अधिक प्रीमियम नजर आता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y58 में LCD डिस्प्ले मिल सकती है और यह अपने सेगमेंट में सबसे चमकदार सनलाइट डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा इस आगामी फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

इसके अलावा इस फोन में क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज दिया जा सकता है। इसके साथ ही ​कंपनी इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम फीचर दे सकती है। 

Tags:    

Similar News