न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y37 Pro स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC और 6,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- इसमें 6.68 इंच की डिस्प्ले दी गई है
- फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है
- छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट वाय37 प्रो (Vivo Y37 Pro) को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.68 इंच डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन एप्रिकॉट सी, कैसल इन द स्काई और डार्क नाइट (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
बात करें कीमत की तो, Vivo Y37 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,300 रुपए) रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Vivo Y37 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.68 इंच की HD+ LCD स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। डिस्प्ले 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअन दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
फोन Android 14-आधारित Origin OS 4 के साथ आता है। स्मार्टफोन में बेहजर परफोर्मेंस के लिए 8GB LPDDR4X रैम के साथ 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे जिसे एड्रेनो 613 GPU के साथ जोड़ा गया है।
इस फोन में 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है और इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।