आगामी स्मार्टफोन: Vivo Y300 Pro का ग्लोबल वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 चिपसेट
- चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है
- फोन को मॉडल नंबर V2410A के साथ देखा गया था
- डुअल स्टैंडबाय फंक्शनलिटी के साथ आ सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम वाय 300 प्रो (Y300 Pro) है। माना जा रहा है कि, यह हैंडसेट वाय 200 प्रो ( Y200 Pro) के रूप में आएगा, जिसे इसी साल माई में लॉन्च किया गया था। हालिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि, Vivo Y300 Pro को आने वाले महीनों में चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Vivo Y300 Pro कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, यह एक मिड-रेंज सेगमेंट वाले चिपसेट के साथ आ सकता है। इससे पहले भी फोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Vivo Y300 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y300 Pro को चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2410A के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से पता चलता हैकि, हैंडसेट डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय फंक्शनलिटी के साथ 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
इसके अलावा आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। जिसके अनुसार, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर चिपसेट हो सकता है, जिसमें चार परफॉरमेंस कोर 2.21 गीगाहर्ट्ज पर और अन्य चार दक्षता कोर 1.81 गीगाहर्ट्ज पर कैप किए गए हैं। इस चिप में ARMv8 आर्किटेक्चर होने की बात कही गई है।
लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि, यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट हो सकता है और इसमें यह 12GB रैम मिल सकती है। वीवो Y300 प्रो ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर बेंचमार्किंग टेस्ट में क्रमशः 942 और 2,801 अंक हासिल किए हैं।
Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में 6.78-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकंडरी 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
Vivo Y200 Pro 5G एंड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच ओएस 14 के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।