स्मार्टफोन सेल: Vivo V40e की पहली सेल हुई लाइव, 50MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की खरीद पर मिल रहे हैं जबदरस्त ऑफर्स

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया गया है
  • स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है
  • कार्ड धारकों को फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 07:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने बीते सप्ताह भारतीय बाजार में अपना नया हैंडेसेट वी40ई (V40e) को लॉन्च किया था। वहीं 2 अक्टूबर यानि कि आज से इसकी पहली सेल शुरू हो गई है, जिसमें कई शानदार ऑफर्स और डील दी जा रही है। यह स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता...

Vivo V40e की कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता

भारत में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। 

आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो गई है। इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेनलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन खरीदार 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI या फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। HDFC और SBI कार्ड धारकों को फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Vivo V40e के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080 x 2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है इसमें HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के अलावा वेट टच फीचर भी है जो गीले हाथों से स्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर फीचर से लैस है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14-आधारित FuntouchOS 14 के साथ आता है, जिसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी गई है।

Vivo V40e को पावर देने के लिए 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग इस फोन में मिलती है। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Tags:    

Similar News