अपकमिंग स्मार्टफोन 2024: जनवरी में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, जानें इनके बारे में

  • शाओमी रेडमी नोट 13 सीरीज लॉन्च होगी
  • वन प्लस, विवो और सैमसंग भी करेगी फोन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-01 09:58 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बीते साल 2023 में दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियों ने कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उतारे। वहीं अब नए साल में भी कई धांसू स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको शायद थोड़ा इंतजार करना चाहिए। क्योंकि नए साल में कई जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। बात करें नए साल के पहले महीने जनवरी की तो इसमें भी वनप्लस, टेक्नो और शाओमी जैसे ब्रांड अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं।

साल 2024 के जनवरी में आने वाले इन स्मार्टफोन्स में फोटोग्राफी लवर्स के लिए दमदार कैमरा मिलेगा। वहीं बेहतर बैटरी बैकअप, रैम और स्टोरेज के अलावा फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इस माह कौन से स्मार्टफोन होने वाले हैं लॉन्च, आइए जानते हैं...

1. रेडमी नोट सीरीज 13 (Redmi Note 13)

शाओमी रेडमी नोट 13 सीरीज​ को 4 जनवरी 2024​ को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी घोषणा भी कर दी है। आपको बता दें कि, इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। जिसके तहत तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। तीनों फोन में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं। रेडमी नोट 13 मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 द्वारा संचालित है। इसके अतिरिक्त, हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा एसओसी के साथ आता है।

भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, रेडमी नोट 13 को चीन की करेंसी में 1,199 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,000 रुपए के बराबर है। हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस को चीन में (सीएनवाई) 1,499 और 1,999 में लॉन्च किया गया था। 

2. वनप्लस 12 सीरीज़ (OnePlus 12 Series)

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो अपनी नई सीरीज रेनो 11 सीरीज को लेकर हाल ही में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीज किया था। ओप्पो रेनो 11 सीरीज को मलेशिया में आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं एक टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई सीरीज बीते साल में लॉन्च हुई Reno 10 सीरीज की अपग्रेड सीरीज होगी। इस सीरीज की कीमत 30,000 रुपए से 45,000 रुपए के रेंज में हो सकती है।

वहीं वनप्लस 12 सीरीज को 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- OnePlus 12 और OnePlus 12R पेश किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएंगे। बात करें कीमत की तो, 45,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपए के प्राइज पर इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। 

3. विवो X100 सीरीज (Vivo X100 Series)

वीवो 4 जनवरी को अपनी नई सीरीज एक्स 100 को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके तहत दो मॉडल Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78- इंच की (LTPO) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 60 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। X100 में 5,000mAh की बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ मिलेगी। वहीं, X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलैस चार्जिंग के साथ मिलेगी।

लॉन्च से पहले इस सीरीज के वीवो एक्स 100 और एक्स 100 प्रो स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फोन को 63,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। द टेक आउटलुक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, वीवो एक्स100 के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 63,999 रुपए होगी। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी। जबकि, इसका 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वैरिएंट 89,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। 

4. सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24)  ​

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 को 17 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। एस24 अल्ट्रा को लेकन एक चीनी टिप्सटर ने खुलासा किया था, कि इसमें आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह 5X जूम मिलेगा। गैलेक्सी S24 फोन बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी S23 सीरीज का सक्सेसर होगा।

इससे पहले पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि, सैमसंग ने यूके और यूरोप में ‘एआई फोन’ और ‘एआई स्मार्टफोन’ सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले स्मार्टफोन्स में इसे शामिल किया जा सकता है।

5. टेक्नो पॉप 8 (Tecno Pop 8)

टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन 3 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। इसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फोन कम कीमत में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Unisoc T606 चिपसेट दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News