लो- बजट स्मार्टफोन: Tecno Spark Go 1 की पहली सेल हुई शुरू, 7299 रुपए में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच डिस्प्ले है
  • तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है
  • आईफोन की तरह कैमरा मॉड्यूल मिलता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-03 07:50 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी टेक्नो (Tecno) ने बीते दिनों अपने ग्राहकों के लिए नया हैंडसेट स्पार्क गो वन (Spark Go 1) लॉन्च किया था। वहीं आज से इस फोन की सेल शुरू हो गई है। यह टेक्नो का लो- बजट फोन है, जिसकी ऑनलाइन सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो गई है।

बात करें कीमत की तो, Tecno Spark Go 1 को सेल में 7299 रुपए में खरीदा जा सकेगा। टेक्नो का यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, ग्लीटरी वाइट, स्टारट्रेल ब्लैक में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark Go 1 कॉन्फिगरेशन

हैंडसेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा गया है। इसे चार कॉन्फिगरेशन विकल्पों 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 3GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है।

Tecno Spark Go 1 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए होल पंच कटआउट मिलता है। फोन में डायनामिक पोर्ट फीचर भी मिलता है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में आईफोन की तरह कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें डुअल फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB तक रैम के साथ Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है। 8GB रैम को अतिरिक्त अप्रयुक्त स्टोरेज जोड़कर 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलती है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि, बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर 60 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 31 घंटे तक का कॉलिंग टाइम प्रदान करती है।

Tags:    

Similar News