आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A06 के रेंडर और कलर ऑप्शन हुए लीक, जानिए कितना खास होगा ये हैंडसेट
- इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप को देखा गया है
- रेंडर ब्लैक और सिल्वर कलर में लीक किए गए हैं
- मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम गैलेक्सी ए06 (Galaxy A06) है, जो कि Galaxy A05 के सक्सेसर के रूप में आएगा। इस हैंडसेट की अब तक कई सारी लीक स्पेसिफिकेशन सामने आ चुकी हैं, वहीं अब इसके रेंडर और कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी नई अपडेट के बारे में...
Samsung Galaxy A06 का डिजाइन और कलर ऑप्शन
टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Galaxy A06 के रेंडर को लीक किया है। इससे हैंडसेट का डिजाइन का पता चला है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप को देखा गया है, जिसके साथ एक LED फ्लैश यूनिट दी गई है।
इस फोन के रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में दो अलग-अलग, गोलाकार कैमरा यूनिट दी गई हैं। इसमें पिछले गैलेक्सी A05 के समान एक वर्टिकल पिनस्ट्राइप्ड फिनिश के साथ दिखाई देता है। लीक हुए रेंडर में सैमसंग गैलेक्सी A06 के फ्रंट पैनल में पतले बेजल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगी। वहीं इसके टॉप पर मध्य में वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है, जहां फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
इसके अलवा रेंडर के दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर नजर आए हैं। यह गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 पर देखे गए बटन के समान है। गैलेक्सी A06 रेंडर ब्लैक और सिल्वर कलर में लीक किए गए हैं।
Samsung Galaxy A06 के लीक फीचर्स
कुछ दिन पहले सामने आए लीक के अनुसार, आगामी Galaxy A06 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6GB रैम मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy A06 एंड्रॉइड 14-आधारित UI के साथ आएगा। हैंडसेट में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।