स्मार्ट टीवी: Redmi Smart Fire TV 2024 भारत में इनबिल्ट एलेक्सा सहित कई बेहतरीन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत

  • 43-इंच और 55-इंच वेरिएंट में उपलब्ध हैं
  • 43-इंच मॉडल में 24W स्पीकर मिलते हैं
  • 55-इंच मॉडल में 30W स्पीकर दिए गए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) ने भारत में अपनी नई स्मार्ट फायर टीवी 4के 2024 (Smart Fire TV 4K 2024) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो साइज 43-इंच और 55-इंच वेरिएंट में बाजार में उतारा है। खास बात य​ह कि, इनमें से 55-इंच साइज फायर टीवी को पहली बार पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल इनबिल्ट एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं। इसके 43-इंच मॉडल में 24W स्पीकर मिलते हैं, जबकि 55-इंच मॉडल में 30W स्पीकर दिए गए हैं। आइए जानते हैं दोनों मॉडल की कीमत और खूबियां...

Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज की कीमत और उपलब्धता

स्मार्ट फायर टीवी सीरीज के 43-इंच मॉडल की कीमत 23,499 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 55-इंच मॉडल की कीमत 34,499 रुपए है। कंपनी ने इनके लिए शुरुआती ऑफर भी पेश किए हैं, जिसके अनुसार ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टीवी मॉडल की खरीदारी पर 1,500 रुपए तक के लाभ मिलेंगे। दोनों मॉडल को आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Redmi Smart Fire TV 4K 2024 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

रेडमी स्मार्ट फायर टीवी के दोनों ही मॉडल में 4K HDR डिस्प्ले और बेजल-लेस डिजाइन देखने को मिलती है। स्मार्ट टीवी 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें 2GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्ट टीवी में वीडियो प्रोसेसिंग के लिए मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (MEMC) तकनीक मिलती है।

दोनों ही मॉडल में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड मिलता है। फायर टीवी इंटीग्रेशन के साथ, यूजर्स इनबिल्ट ऐप स्टोर के माध्यम से 12,000 से अधिक ऐप एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिजनी+ हॉटस्टार, जियोसिनेमा और अन्य जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्म पर मटेरियल ब्राउज और देख सकते हैं।

बात करें कनेक्टिविटी की तो इनमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाईफाई, एयरप्ले 2 और मीराकास्ट का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इनमें इंटीग्रेट एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट फीचर भी मिल जाता है। 

Tags:    

Similar News