डिस्काउंट ऑफर: रेडमी नोट 12 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इन शानदार फीचर्स से लैसे है ये फोन

  • 2000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है
  • 1000 रुपए पहले भी घटा चुकी है रेडमी
  • बैंक​ कार्ड पर 1,500 रुपए की अतिरिक्त छूट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 13:01 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने बीते साल नोट 12 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी 13 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने रेडमी नोट 12 सीरीज की कीमतें घटा दी हैं। इस सीरीज पर कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है।

यदि आप भी इस फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है। हालांकि, आपको बता दें कि रेडमी नोट 12 एक G फोन है। बात करें डिस्काउंट की तो इस पर 2000 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। इसे 14,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में...

इतने रुपए तक मिलेगा डिस्काउंट

कंपनी ने इस फोन की कीमत में 2000 रुपए कम किए हैं, हालांकि इससे पहले ही रेट कम किए गए थे। जब 1000 रुपए कीमतें घटाई गई थीं। ऐसे में इस फोन पर लॉन्च के बाद कुल 3000 रुपए कम किए गए हैं। इसके दोनों वैरिएंट को क्रमश: 11,999 रुपए और 13,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर HDFC, SBI और एक्सिस बैंक कार्ड के कार्ड पर 1,500 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी नोट 12 4G स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्स का मुख्य कैमरा ​शामिल है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

रेडमी के ​इस फोन में Snapdragon 685 चिपसेट मिलता है। वहीं इसमें 5GB वर्चुअल रैम और कुल 11 जीबी रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Tags:    

Similar News