आगामी स्मार्टफोन: Redmi 14C 4G की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन, कलर ऑप्शन के साथ रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन लीक

  • इस महीने के अंत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है
  • इसमें 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है
  • 4GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-22 05:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) अपने नए बजटफोन पर काम कर रही है, ये फोन बीते साल दिसंबर में लॉन्च किए गए रेडमी 13सी 5जी (Redmi 13C 5G) का 4G वर्जन है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, Redmi 14C 4G को लेकर सोशल मीडिया पर लीक खबरें सामने आने लगी हैं।

हालिया लीक रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी अपने आगामी हैंडसेट को इस महीने के अंत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके दो कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी लीक जानकारी...

Redmi 14C 4G की लीक रिपोर्ट

हाल ही में टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने 91Mobiles के साथ साझेदारी में आगामी Redmi 14C 4G की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन, कलर ऑप्शन और रैम और स्टोरेज कलर ऑप्शन को जानकारी लीक की है।

टिपस्टर की मानें तो Redmi 14C 4G को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और यह ब्लैक व ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। साथ ही यह भी बताया है कि, इसमें 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प मिलेगा।

Redmi 14C 4G को IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 2409BRN2CL के साथ देखा गया था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, इसमें MediaTek Helio G81 चिपसेट दिया जा सकता है और यह Android 14-आधारित HyperOS के साथ आएगा।

Redmi 13C 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 600 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है। फोटोग्राफी क लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ये फोन AI Cam और 5 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। 

Tags:    

Similar News