गेमिंग स्मार्टफोन: Red Magic 9 Pro की शिपिंग अब भारत में, जानिए कीमत और फीचर्स

  • शिप कराने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा
  • 256GB वेरिएंट की कीमत 74,573 रुपए है
  • 512GB वेरिएंट की कीमत 91,757 रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 11:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग की दीवानों के लिए कई कंपनियों में अपने हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। इन्हीं में से एक है चीन की टेक कंपनी जेडटीई नूबिया (ZTE Nubia) का लेटेस्ट गेमिंग फोन रेड मैजिक 9 प्रो (Red Magic 9 Pro), जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने Red Magic 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में भी उपलब्ध करा दिया है।

हालांकि, इस Red Magic 9 Pro फोन को देश में लॉन्च नहीं किया है बल्कि इसे ग्लोबल वेबसाइट के जरिए शिप किया जाएगा। इसके लिए कितनी कीमत चुकाना होगी और क्या हैं इसकी खूबियां, आइए जानते हैं....

Red Magic 9 Pro की भारत में कीमत

कीमत की बात करें तो इस फोन को दो Red Magic 9 Pro दो कॉन्फिगरेशन में मिलता है। ग्लोबल मार्केट में इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (करीब 54,038 रुपए) है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,528 रुपए) है।

लेकिन, भारत में इन दोनों मॉडल को शिप कराने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। जिसके बाद इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 74,573 रुपए और 512GB वेरिएंट की कीमत 91,757 रुपए चुकाना पड़ेगी। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन स्लीट (ब्लैक), स्नोफॉल (सिल्वर) और साइक्लोन (ट्रांसपेरेंट) में उपलब्ध है।

Red Magic 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन मकें 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच रिस्पॉन्स रेट के साथ 6.8-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले 10-बिट डेप्थ कलर का सपोर्ट करती है और 1600 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर दिया गया है।

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nubia Red Magic 9 Pro फोन Redmagic OS 9.0 के साथ Android 14 पर रन करता है। इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे एड्रेनो 750 जीपीयू से जोड़ा गया है। इस फोन में 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी मिलती है।

Tags:    

Similar News