एंट्री लेवल स्मार्टफोन: Realme V60 और V60s ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6300 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

  • Realme V60 और V60s एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैं
  • स्टार गोल्ड और फिरोजा ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं
  • इनमें 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-24 07:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने घरेलू बाजार में चुपचाप दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें वी सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है, इनका नाम वी60 (V60) और वी60 एस (V60s) है। खास बात यह कि, दोनों ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं और दोनों ही Android 14 पर आधारित हैं। साथ ही दोनों में एक- दो फीचर्स को छोड़कर लगभग समान स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

Realme V60 और V60s दोनों ही स्टार गोल्ड और फिरोजा ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और चीन में Realme के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इन कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme V60 और Realme V60s की कीमत

V60 मॉडल को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपए) है।

जबकि, Realme V60s की शुरआती कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपए) से शुरू होती है। इसमें 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (20,700 रुपए) है।

Realme V60, Realme V60s स्पेसिफिकेशन्स

दोनों स्मार्टफोन में समान 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। दोनों में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है और दोनों ही हैंडसेट की अधिकतम ब्राइटनेस 625 निट्स है। हालांकि, V60 में 720x1604 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.3 प्रतिशत है और इसमें 269 पीपीआई डेनसिटी मिलती है।

वहीं V60s में 1080x2412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 85.0 प्रतिशत है और इसमें 409 पीपीआई डेनसिटी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित हैं और इनमें 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इनमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News