न्यू स्मार्टफोन: Realme Note 60 यूनिसोक T612 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • इसमें यूनिसोक T612 चिपसेट दिया गया है
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • इसमें 6.74 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 04:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीस कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने नए हैंडसेट नोट 60 (Note 60) को इंडोनेशियों में लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट फोन है, जिसमें यूनिसोक T612 चिपसेट के अलावा 5,000mAh की बैटरी और रियलमी मिनी कैप्सूल 2.0 जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। स्मार्टफोन में तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिल जाती है। स्मार्टफोन मार्बल ब्लैक और वॉयेज ब्लू कलरवे में उपलब्ध कराया गया है।

बात करें कीमत की तो, Realme Note 60 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 13,99,000 (लगभग 7,500 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 15,99,000 रुपए (लगभग 8,500 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 18,99,000 (लगभग 10,000 रुपए) है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme Note 60 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 560 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसमें मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास कुछ नोटिफिकेशन दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में AI-सपोर्ट वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

रियलमी नोट 60 Android 14-आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

Realme Note 60 को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें धूल और छींटों से बचने के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है। 

Tags:    

Similar News