गेमिंग स्मार्टफोन: Realme Narzo 70 Turbo 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट दिया है
- Narzo 70 Turbo 5G में सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है
- 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन नार्जो 70 टर्बो 5जी (Narzo 70 Turbo 5G) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट दिया है। इसके अलावा इसमें सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, 45W चार्जिंग सपोर्ट और इसमें GT मोड के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
यह स्मार्टफोन टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं फोन की पहली बिक्री 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे Amazon और Realme India की वेबसाइट पर होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए, जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच कीफुल HD+ Samsung E4 OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी ने इसे OLED Esports नाम दिया है, इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है और यह 2,000nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का AI-सपोर्ट के साथ प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है और इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट दिया गया है, जिसे Mali-G615 GPU से जोड़ा गया है। इस फोन में 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं रैम को वर्चुअली 26GB तक बढ़ाया जा सकता है।
गेमिंग पर केंद्रित इस डिवाइस में हीट की समस्या को खत्म करने के लिए 6,050 मिमी वर्ग का स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया है। इसमें GT मोड दिया है, जिसको लेकर कंपनी ने सेगमेंट में कई गेम के लिए 90fps का सपोर्ट करने का दावा किया है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग फीचर से बैटरी 30 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।