न्यू कलर वेरिएंट: Realme C65 5G भारत में स्पीडी रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ, जानिए कीमत

  • अब इस फोन को कुल तीन कलर में खरीद सकेंगे
  • फेदर ग्रीन, ग्लोइंग ब्लैक और स्पीडी रेड कलर हैं
  • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,490 रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-11 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (realme) ने भारत में 26 अप्रैल को अपनी सी सीरीज के तहत नया हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन का नाम सी 65 (C65) है, जो कि एयर जेस्चर फीचर के साथ आता है। वहीं अब कंपनी ने इसका एक नया स्पीडी रेड कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें पहले रिलीज हुए फेदर ग्रीन मॉडल जैसा डिजाइन है। नया कलर मिलने के बाद अब ग्राहक सी सीरीज के इस फोन को कुल तीन कलर में खरीद सकेंगे।

Realme C65 5G के नए कलर Speedy Red की पहली सेल 14 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी। साथ ही इस नए वेरिएंट की खरीदी पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे रियलमी इंडिया वेबसाइट के अलाावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme C65 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन 10,490 रुपए की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 और टॉप मॉडल 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपए रखी गई है। यह फोन फेदर ग्रीन, ग्लोइंग ब्लैक और स्पीडी रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,604x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है और यह 625 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में AI-सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है।

इस फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Realme के डायनामिक बटन और एयर जेस्चर फीचर्स के साथ आता है।

Tags:    

Similar News