ईयरबड्स: Realme Buds T01 TWS भारत में 1,299 रुपए की कीमत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स

  • ये ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं
  • इनमें 13mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं
  • 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-30 05:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम रियलमी बड्स टी 01 (Realme Buds T01) है। ये ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इसमें 13mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। Realme का दावा है कि ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं।

ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन में उपलब्ध हैं। बात करें कीमत की तो, Realme Buds T01 1,299 रुपए में उपलब्ध हैं। इन्हें अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में...

Realme Buds T01 के स्पेसिफिकेशन

ईयरड्स् में 13mm डायनेमिक ड्राइवर और PET डायफ्राम दिया गया है। इनमें टच कंट्रोल हैं और इससे यूजर्स कॉल का जवाब दे सकते हैं या रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वॉल्यूम कंट्रोल भी किया जा सकता है। ईयरबड्स पर डबल टैप, ट्रिपल टैप या लॉन्ग प्रेस करके प्लेलिस्ट एडजस्ट कर सकते हैं।

इन AI- बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर मिलता है। Realme का दावा है कि नए ईयरबड्स 85 मिलीसेकंड जितनी कम लेटेंसी दर देते हैं। वहीं यूजर्स वॉल्यूम की इंटेंसिटी को 97dB से 102dB तक बढ़ाने के लिए ऐप से वॉल्यूम एन्हांसर विकल्प ऑन कर सकते हैं।

Buds T01 को Realme Link ऐप के जरिए Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। इसके अलावा इनमें Google Fast Pair का सपोर्ट भी मिलता है। 

बात करें बैटरी लाइफ की तो, कंपनी के अनुसार, Buds T01 को एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ ये 28 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान कर सकते हैं। हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है। ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर दो घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। ईयरबड्स IPX5-रेटेड डस्ट- और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आते हैं।

Tags:    

Similar News