नया स्मार्टफोन: Realme 12x 5G भारत में डाइमेंशन 6100+ SoC और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च: जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है
  • इसमें 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है
  • इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने बीते कुछ महीनों में अपनी 12 सीरीज के कई हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। इनमें रियलमी 12 (Realme 12), रियलमी 12+ (Realme 12+), रियलमी 12 प्रो (Realme 12 Pro) और रियलमी 12 प्रो+ (Realme 12 Pro+) शामिल हैं। वहीं अब कंपनी ने भारत में अपना नया मिड-रेंज हैंडसेट रियलमी 12 एक्स 5जी (Realme 12X 5G) लॉन्च कर दिया है।

इस स्मार्टफोन को डाइमेंशन 6100+ चिपसेट और 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme 12x 5G की कीमत

भारत में इस स्मार्टफोन के 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए जबकि, टॉप वेरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए है।

ऑफर और उपलब्धता

Realme 12x को एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 1,000 रुपए की छूट दी जा रही है। यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल शाम 6 बजे से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 12x 5G की स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 5.0 पर रन करता है। कंपनी इस डिवाइस के साथ 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का भी वादा कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल तक स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News