आगामी स्मार्टफोन: Poco M6 PLUS 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट
- आगामी फोन में 108-मेगापिक्सेल मुख्य रियर कैमरा मिलेगा
- POCO M6 Plus 5G को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा
- इसमें सेल्फी शूटर के लिए डिस्प्ले पर पंच कटआउट मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) अगले सप्ताह भारत में अपना नया हैंडसेट एम6 प्लस 5जी (M6 PLUS 5G) लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर अब तक कई सारी लीक स्पेसिफिकेशन सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है, जहां नए Poco M-Series हैंडसेट के आने की घोषणा की है।
लिस्टिंग से Poco M6 PLUS 5G की डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी का पता चला है। जिसके अनुसार, आगामी फोन में 108-मेगापिक्सेल मुख्य रियर कैमरा मिलेगा। वहीं सामने की तरफ पंच होल डिजाइन दी जाएगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
Poco M6 Plus 5G लॉन्च की तारीख
कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट पर एक बनाई गई डेडिकेटेड माइक्रोसाइट से पता चलता है कि POCO M6 Plus 5G को 1 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग फ्लैट किनारों के साथ एक वायलेट शेड में पीठ पर एक दोहरी-टोन डिजाइन दिखाती है। वहीं इसमें सेल्फी शूटर के लिए डिस्प्ले पर एक केंद्रीय रूप से स्थित होल पंच कटआउट है।
वहीं इसके रियर में रिंग एलईडी के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें अपर्चर f/1.75 के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट शामिल है।
Poco M6 Plus 5G के लिस्टेड स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग में POCO M6 5G को एक ग्रेफाइट ब्लैक कलर में दिखाया गया है। यह Android 14- आधारित हाइपरोस पर काम करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।
स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार, बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जनरल 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि, पावर के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी मिलेगी।