आगामी स्मार्टफोन: Poco F6 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने की प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि
- स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है
- स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा
- 16 GB रैम और 1 TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) के आगामी हैंडसेट एफ6 5जी प्रो (F6 5G Pro) को ग्लोबल मार्केट में 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही फोन की लगभग जानकारी सामने आ चुकी है। हाल ही में कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन को टीज किया था। वहीं अब चिपसेट, डिस्प्ले, चार्जिंग और कैमरा डिटेल सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
पोको ने स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। यही नहीं, इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले एक अनबॉक्सिंग वीडियो भी लीक हुआ है। जिससे इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई हैं। आइए जानते हैं Poco F6 5G Pro से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में...
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हाल ही में पोको ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पनी ने पुष्टि की कि पोको एफ 6 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन में 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
पोको के इस आगामी हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी रियर इमेज सेंसर दिया जाएगा। बात करें कलर ऑप्शन की तो, इसे ब्लैक, व्हाइट और मार्बल जैसे पैटर्न के साथ टीज किया गया है।
अनबॉक्सिंग वीडियो
आपको बता दें कि, पोको F6 प्रो का एक अनबॉक्सिंग वीडियो डेलीमोशन पर शेयर किया गया था। इसमें हैंडसेट ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिखाई गई है और इसमें एक पंच होल नजर आ रहा है। वहीं रियर में 50-मेगापिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाली कैमरा यूनिट नजर आ रही है। इसके अलावा बॉक्स में 120W का एडॉप्टर दिखाया गया है।
कितनी होगी कीमत?
मालूम हो कि, बीते दिनों इस स्मार्टफोन को अमेजन यूरोप की साइट पर देखा गया था। यहां Poco F6 Pro को 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया था। जिसकी कीमत EUR 619.90 (लगभग 56,000 रुपए) दर्शाई गई थी।