न्यू स्मार्टफोन: Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro ग्लोबल मा​र्केट में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी SoCs चिपसेट दिया गया है
  • ओप्पो रेनो 12 एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन कलर ऑप्शन में है
  • प्रो वेरिएंट नेबुला सिल्वर और स्पेस ब्राउन शेड्स में पेश किया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-19 07:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी रेनो 12 सीरीज (Reno 12 series) को घरेलू बाजार में लॉन्च के कुछ सप्ताह बाद ग्लोबली मार्केट में पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल दो मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इनमें रेनो 12 (Reno 12) और रेनो 12 प्रो (Reno 12 Pro) शामिल हैं। ग्लोबल ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी SoCs चिपसेट दिया गया है।

ओप्पो रेनो 12 एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि प्रो वेरिएंट नेबुला सिल्वर और स्पेस ब्राउन शेड्स में पेश किया गया है। फिलहाल, जानते हैं इनकी ग्लोबली प्राइज और स्पेसिफिकेशन...

ओप्पो रेनो 12, रेनो 12 प्रो की कीमत

इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 12GB रम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ EUR 499.99 (लगभग 44,700 रुपए) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं इसके प्रो वेरिएंट को UR 599.99 (लगभग 53,700 रुपए) में लिस्ट किया गया है। इस कीमत में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प मिलेगा।

ओप्पो रेनो 12, रेनो 12 प्रो की स्पेसिफिकेशन

इन दोनों स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुल-एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,412 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके बेस वेरिएंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और प्रो वेरिएंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 12 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

जबकि, प्रो वेरिएंट में बेस मॉडल की तरह मुख्य और अल्ट्रावाइड कैमरे मिलते हैं। हालांकि, इसमें तीसरा कैमरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14.1 पर काम करते हैं। इनमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए दोनों में ही 5,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News