आगामी स्मार्टफोन: Oppo F27 Pro+ 5G भारत में IP69 रेटिंग के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

  • इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग दी गई है
  • मजबूती के लिए फोन में आर्मर्ड बॉडी है
  • इसमें प्रीमियम लेदर फिनिश भी मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 06:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ओप्पो जल्द F-सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यहां हम बात कर रहे हैं एफ 27 प्रो प्लस 5जी (Oppo F27 Pro+) की। खास बात यह कि, इसमें IP69 रेटिंग दी गई है और इस रेटिंग के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसके अलावा फोन में आर्मर्ड बॉडी और प्रीमियम लेदर फिनिश भी देखने को मिलेगी।

कंपनी इस हैंडसेट को भारत 13 जून को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर बनाया गया है। जिससे पता चलता है कि, Oppo F27 Pro+ 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक में बाजार में उतारेगी। आइए जानते हैं इस फोने की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन...

लेंडिग पेज पर मिली ये जानकारी

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर अमेजन पर लेंडिग पेज तैयार किया है, जिसके अनुसार ओप्पो का दावा है कि Oppo F27 Pro+ 5G फोन में IP69 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। इसका मतलब यह कि, इस फोन को पानी में भी यूज किया जा सकेगा। साथ ही इस फोन को मजबूती प्रदान करने के लिए डैमेज प्रूफ 360 डिग्री आरमर बॉडी के साथ तैयारी किया गया है। यही नहीं, इसमें अल्ट्रा टफ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

कब होगा लॉन्च

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Oppo F27 Pro+ 5G को भारत में 13 जून को लॉन्च किया गया है। इसके लिए दोपहर 12:00 बजे निर्धारित समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।F27 प्रो+ 5G लॉन्च की लाइव स्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखी जा सकती है। इसके अलावा, कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर लॉन्च को लेकर अन्य जानकारी मिलेंगी।

संभावित कीमत

Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल, कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस आगामी हैंडसेट को 40,000 रुपए की आसपास की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, इसकी सही कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। 

Tags:    

Similar News