आगामी फ्लैगशिप: OnePlus 13 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक

  • 50-मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
  • कैमरा सेटअप में Hasselblad ब्रांडिंग शामिल होगी
  • फोन में 6.8-इंच की 8T LTPO डिस्प्ले हो सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 11:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए फ्लैगशिप पर काम कर रही है। इससे जुड़ी लीक जानकारी लगातार सामने आ रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं, वनप्लस 13 (OnePlus 13) की। हाल ही में इस हैंडसेट का रेंडर लीक हुआ था, जिससे इसकी डिजाइन का पता चलता है। वहीं अब OnePlus 13 को लेकर एक टिपस्टर ने जानकारी शेयर की है। जिसमें इस हैंडसेट के कैमरा मॉड्यूल पर प्रकाश डाला है।

यहां बता दें कि, कंपनी ने अब तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, लीक रिपोर्ट्स से कई अहम जानकारी का खुलासा हुआ है। इस फोन से जुड़ी क्या जानकारी मिली हैं? जानिए हैं इस रिपोर्ट में...

लीक हुए रेंडर में क्या खास

जाने-माने टिपस्टर Digital Chat Station (DCS) ने अपनी पोस्ट में कहा है कि, OnePlus 13 स्मार्टफोन में OnePlus 12 की तरह, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। साथ ही इसके कैमरा सेटअप में भी Hasselblad ब्रांडिंग शामिल होगी। टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 13 में टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड सेंसर को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया जा सकता है।

टिपस्टर का कहना है कि, OnePlus 13 में तीन 50-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कहा गया है कि, कैमरों को Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर बताया जा रहा है।

अब तक लीक हुए ये स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, इससे पहले भी वनप्लस 13 को लेकर लीक रिपोर्ट में कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी जा चुकी है। लीक्स की मानें तो, वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि अक्टूबर में क्वालकॉम द्वारा नए चिपसेट की घोषणा के बाद नवंबर में फोन आधिकारिक हो जाएगा।

आगामी हैंडसेट में 6.8-इंच की 8T LTPO डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है, जो कि 2K रेजॉल्यूशन से लैस होगी। इसमें अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है।

Tags:    

Similar News