बजट स्मार्टफोन: Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

बजट स्मार्टफोन: Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-08 08:56 GMT
बजट स्मार्टफोन: Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपना बजट फोन लॉन्च किया था। जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। आज इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Smart 4 की। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओसियन वेव, क्वाटज़ेल सियान और वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन पर कई सारे शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

LG Velvet की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

कीमत और ऑफर्स 
Infinix Smart 4 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को Federal Bank डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। 

Infinix Smart 4 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,640x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिकसल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट

एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।  

Tags:    

Similar News