CES 2020: Samsung ने लॉन्च की पोर्टेबल SSD T7, इसमें है फिंगरप्रिंट सेंसर
CES 2020: Samsung ने लॉन्च की पोर्टेबल SSD T7, इसमें है फिंगरप्रिंट सेंसर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने नई पोर्टेबल SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) T7 को लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह कि कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। जिससे कि SSD का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा। यह ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने साल 2017 में 64-लेयर वी-नैंड टेक्नोलॉजी वाली पोर्टेबल SSD T5 को लॉन्च किया था। इसमें दी गई वी-नैंड टेक्नोलॉजी इस ड्राइव को एन्क्रिप्टेड डेटा सेक्युरिटी सहित 540MB प्रति सेकेंड तक गति प्रदान करने में सक्षम बनाता है।
स्पीड
बात करें सीईएस 2020 में लॉन्च की गई नई SSD T7 की तो इसकी रीडिंग स्पीड की तो यह 1,050MBps है,वहीं इसकी राइटिंग स्पीड 1,000MBps है। जबकि इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 540MBps है। इसमें सेकंड जनरेशन का USB 3.2 पोर्ट दिया है।
सुरक्षा
डेटा सुरक्षित रहे इसके लिए कंपनी ने इसमें AES 256-बिट हार्डवेयर एनक्रिप्शन और पासवर्ड प्रोटेक्शन फंक्शन दिया है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर के पास ही एक नीले रंग की मोशन LED दिखाई देती है। किसी पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करने पर ये LED ऑन हो जाती है।