Apple: iPhone 12 Pro में मिल सकता है ये सेंसर, लीक हुआ कैमरा फीचर

Apple: iPhone 12 Pro में मिल सकता है ये सेंसर, लीक हुआ कैमरा फीचर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-06 12:08 GMT
Apple: iPhone 12 Pro में मिल सकता है ये सेंसर, लीक हुआ कैमरा फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple (एप्पल) की iPhone 12 (आईफोन 12) सीरीज को लेकर लगातार कई जानकारी सामने आ रही हैं। इस फोन को सितंबर माह में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले लीक रिपोर्ट में इसके कैमरा फीचर को लेकर जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार, iPhone 12 सीरीज के Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। जिसमें LiDAR सेंसर मिलेगा।

iPhone 12 Pro की नई लीक को ट्विटर पर स्पॉट किया गया है। लीक तस्वीर में फोन के बैक में दिया गया रिडिजाइन्ड कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। देखने में यह बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 11 Pro की तरह ही है। इसमें एक LiDAR सेंसर दिया गया है। 

Covid 19: स्मार्टफोन से फैल सकता है कोरोनावायरस! ये टिप्स फोन को रखेंगे बैक्टीरिया से मुक्त

ये मॉडल हो सकते हैं लॉन्च
शेयर की गई जानकारी के अनुसार, iPhone 12 Pro का ये कैमरा डिजाइन iOS14 से लिया गया है। वहीं इस सीरीज के दो और हैंडसेट को लेकर जानकारी दी गई है। जिसमें iPhone 12 Pro और 12 Pro Max शामिल है। 

मिलेगा ये कैमरा
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। हालांकि यहां एक अतिरिक्त LiDAR सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें एक वाइड एंगल, एक अल्ट्रा वाइड एंगल और एक टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। 

कोरोनावायरस: गूगल ने भारत में लॉन्च की खास वेबसाइट

टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल
आपको बता दें कि इससे पहले Apple iPhone 12 सीरीज का फ्रंट पैनल डिजाइन सामने आया था। जिसके अनुसार इस फोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें इनोवेटिव कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

4G और 5G
iPhone 12 सीरीज के तहत 6 मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें तीन 4G और तीन 5G मॉडल्स हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Tags:    

Similar News