आगामी स्मार्टफोन: Motorola Razr 50s सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, क्या कम कीमत में उपलब्ध होगा ये फोन?

  • HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया
  • Razr 50 का किफायती वर्जन हो सकता है
  • 9 सितंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-07 07:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने इस साल जून में अपने दो नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च किए थे। इनमें मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50) और मोटो रेजर 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) शामिल हैं। वहीं अब सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इस लाइनअप का एक नया स्मार्टफोन स्पॉट किया गया है। इसका नाम मोटोरोला रेजर 50एस (Motorola Razr 50s) है।

माना जा रहा है कि, इस नए मॉडल को मोटोरोला रेजर 50 के किफायती वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने अब तक अपने आगामी इस मॉडल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं Motorola Razr 50s की सामने आई अन्य डिटेल...

HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन देखा गया है। कहा गया है कि, यह फोन Motorola Razr 50s है, जिसे Razr 50 के किफायती वर्जन के रूप में लाया जा सकता है।

शेयर की गई लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से आगामी फोन के नाम मोटोरोला रेजर 50s की पुष्टि होती है। यह संकेत देता है कि हैंडसेट में HDR10+ सपोर्ट होगा। वहीं इस फोल्डेबल फोन को 9 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की अफवाह है।

Moto Razr 50 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.6-इंच की फुल HD+ pOLED कवर डिस्प्ले मिलती है, जो 1,056 x 1,066 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है। इसमें 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 512GB तक स्टोरेज मिलती है। Moto Razr 50 में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News