5G स्मार्टफोन: मोटोरोला ने G34 5G हैंडसेट भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- शुरुआती कीमत 10,999 रुपए रखी गई है
- 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
- पावर के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट 5G फोन लॉन्च कर दिया है। यह कम कीमत में शानदार फीचर्स प्रदान करता है। इस फोन का नाम है Moto G34 5G, इस साल भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। लेकिन इससे पहले कंपनी बीते माह की शुरुआत में इस 5जी स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में उपलब्ध करा चुकी है।
Moto G34 5G स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर्स में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 17 जनवरी से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियत...
कीमत
Moto G34 5G के 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। जबकि, इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपए है। इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद यह फोन क्रमश: 9,999 रुपए और 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
Moto G34 5G स्पेसिफिकेशन
Moto G34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी पंच होल डिस्प्ले मिलती है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसे पांडा ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है, वहीं कंपनी एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड के अलावा 3 साल के सिक्योरिटी पैच देगी। इसमें बेहतर परर्फोंस के लिए 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके 128 जीबी इंटरनल स्टाेरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं, जो कि डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट के साथ दिए गए हैं।