आगामी स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द लॉन्च होने का मिला संकेत

  • BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2407-3 के साथ देखा गया है
  • FCC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2407-3 के साथ देखा गया है
  • 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 12:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च सकती है। आगामी हैंडसेट एज 50 सीरीज (Edge 50 Series) के तहत लाया जाएगा। हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर कंपनी ने एक नए मॉडल को स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह​ मोटोरोला एज 50 (Motorola Edge 50) है, जो कि एज 40 (Edge 40) का सक्सेसर के रूप में आएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी...

BIS वेबसाइट पर मिली ये जानकारी

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला एज 50 को BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2407-3 के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इसे आने वाले हफ्तों या महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, मोटोरोला ने अपनी तरफ से इस हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

FCC वेबसाइट पर भी देखा गया

इसके अलावा मोटोरोला के आगामी हैंडसेट को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर भी XT2407-3 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 5G, ब्लूटूथ, GPS, NFC और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच की फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। जबकि फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 5G चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलती है।

Tags:    

Similar News