आगामी स्मार्टफोन: Moto G85 की डिजाइन, रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा 50-MP Sony IMX882 सेंसर
- 6.67-इंच की 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी
- 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 सेंसर मिलेगा
- 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपनी जी- सीरीज (G- Series) के नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हाल ही में इससे जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं। इस हैंडसेट का नाम मोटो जी85 ( Moto G85) बताया जा रहा है, जो कि Moto G84 का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन का रेंडर, डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन एक भारतीय टिपस्टर ने लीक किए हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले Moto G85 को बीते महीने Geekbench डेटाबेस में देखा गया था। माना जा रहा है कि, कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी जानकारी...
कैसा है स्मार्टफोन का डिजाइन
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में Moto G85 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन रेंडर्स लीक किए हैं। इसमें फोन का रेंडर ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में दिखाया गया है। फोन में चौकोर आकार का डुअल रियर कैमरा नजर आ रहा है। जबकि, फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसके केंद्र में होल पंच कटआउट है।
Moto G85 के स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर ने दावा किया है कि, Moto G85 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसकी साइज 6.67-इंच होगी। यह डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसकी पिक्सल डेनसिटी 395ppi होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ अपर्चर/1.79 वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 सेंसर और अपर्चर f/2.2 वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
टिपस्टर के अनुसार, Moto G85 Android 14 के साथ आएगा और इसमें 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 30W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
जबकि, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, A-GPS, GLONASS और USB 2.0 पोर्ट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।