आगामी स्मार्टफोन: Moto g85 5G 10 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने टीज कर दी जानकारी
- कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है
- हैंडसेट 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
- Moto G85 में 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। फोन का नाम मोटो जी85 5जी (Moto G85 5G) बताया जा रहा है, जिसे बीते सप्ताह यूरोप में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें मोटो जी सीरीज का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है।।
माना जा रहा है कि, आगामी फोन चीन में लॉन्च हुए Motorola S50 Neo का रीब्रैंडेड वर्जन है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है। जिसके अनुसार, इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट के बारे में...
टीजर में क्या खास?
टीजर पोस्टर्स के अनुसार भारत में Moto G85 5G को यूरोपियन वर्जन वाले फीचर्स के साथ ही लाया जा रहा है। इसमें 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। फोन कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2400×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 1600 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है और इसकी सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर Sony LYT-600 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
इसमें 12GB LPDDR4x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 6nm 5G प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 128GB और 256GB (UFS 2.2) स्टोरेज का विकल्प मिलता है। जबकि, पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 30W टर्बोचार्जिंग फीचर के साथ आती है।