न्यू स्मार्टफोन: Moto G45 5G भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है
- 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है
- 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली मोटोरोला (Motorola) ने बुधवार को भारत में अपना नया हैंडसेट मोटो जी45 5जी (Moto G45 5G) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन को ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। नया हैंडसेट 28 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे IST से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला.इन के साथ-साथ देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत ऑफर और स्पेसिफिकेशन...
Moto G45 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।
ऑफर की बात करें तो, Moto G45 5G की खरीदी के दौरान एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के इस्तेमाल पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। यह ऑफर 10 सितंबर तक वैध रहेगा।
Moto G45 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की HD+ पंच LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट Android 14 पर काम करता है, जिसे Android 15 में अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की बात कंपनी ने कही है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।