iPhone 16 Series: भारत में कल से शुरू होंगे आईफोन 16 सीरीज के प्री-ऑर्डर, जानिए कीमतें और ऑफर डिटेल्स

  • iPhone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी
  • 16 सीरीज की खरीद पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक
  • iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए रखी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-12 07:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने हाल ही में अपने सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को लॉन्च किया है। जिसके तहत कंपनी ने कुल चार मॉडल को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया। इनमें आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) शामिल हैं।

इस नई सीरीज के साथ कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज 10 और अपडेटेड एयरपॉड्स लाइनअप को भी पेश किया है। वहीं 13 सितंबर से इन सभी के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होने वाले हैं। Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत में 13 सितंबर की शाम 5:30 बजे से iPhone 16 सीरीज की बुकिंग शुरू होगी। आइए जानते हैं इस लाइनअप के सभी मॉडल की कीमत और ऑफर डिटेल्स...

 सीरीज ऑफर डिटेल्स

iPhone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें डिवाइस प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, Apple की आधिकारिक वेबसाइट और Apple के रिटेल आउटलेट, जिसमें Apple Saket और Apple BKC शामिल हैं, पर उपलब्ध होंगे। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक या अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड यूजर को आईफोन की नई लाइनअप मॉडल की खरीद पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा

iPhone 16 सीरीज की भारत में कीमत

आईफोन 16 को भारतीय बाजार में 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए तय की गई है। यह पांच रंग विकल्प अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा।

वहीं आईफोन 16 प्लस के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है। इसमें आईफोन 16 की तरह समाना कलर ऑप्शन मिलेंगे।

आईफोन 16 प्रो के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 990 रुपए, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 69 हजार 900 रुपए तय की गई है।

जबकि, फ्लैगशिप आईफोन 16 प्रो मैक्स के बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के लिए 1 लाख 44 हजार 900 रुपए कीमत रखी गई है। वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 64 हजार 900 रुपए, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 84 हजार 900 रुपए रखी गई है। कंपनी के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

Tags:    

Similar News