फ्लैगशिप स्मार्टफोन: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भारत में इस कीमत में होंगे उपलब्ध, जानिए स्पेसिफिकेशन
- आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए है
- 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपए है
- आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल (Apple) ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में सबसे महंगे और पावरफुल मॉडल के रूप में आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) को बाजार में उतारा गया है। ये स्मार्टफोन नए A18 चिप के साथ आते हैं और iOS 18 पर चलते हैं। नए आईफोन मॉडल Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आते हैं, जो कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। आइए जानते हैं आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत और उपलब्धता
आईफोन 16 प्रो को भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 990 रुपए, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 69 हजार 900 रुपए तय की गई है।
बात करें फ्लैगशिप आईफोन 16 प्रो मैक्स की तो इसे भारतीय बाजार में बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के लिए 1 लाख 44 हजार 900 रुपए कीमत रखी गई है। वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 64 हजार 900 रुपए, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 84 हजार 900 रुपए रखी गई है।
कलर और उपलब्धता
कंपनी के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे और इनके लिए प्रीऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे। ये हैंडसेट 20 सितंबर से एप्पल इंडिया और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2622x1206 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2868x1320 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इनमें 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Apple की अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है।
दोनों हीमॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जिसमें f/1.78 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला अपग्रेडेड 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 'टेट्राप्रिज्म' पेरिस्कोप लेंस है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम परफॉरमेंस देता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए f/1.9 अपर्चर वाला इनमें 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन iOS 18 पर चलते हैं और इनमें Apple की सेकंड जेनरेशन के 3nm A18 Pro चिप मिलती है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह पिछले साल के मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक परफोर्मेंस प्रदान करता है, जबकि 20 प्रतिशत कम बिजली का यूज करता है। जब iOS 18.1 रोल आउट होगा, तो दोनों फोन सभी Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए सपोर्ट प्रदान करेंगे।
हैंडसेट 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, NFC और GPS कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB 3.0 टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। हमेशा की तरह इस कंपनी ने अपने आईफोन मॉडल में दी गई बैटरी पावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।