Mobile Phones Compare: Infinix Zero 40 स्मार्टफोन Zero 30 के मुकाबले कितना हुआ अपडेट, जानिए दोनों की कीमत और खूबियां

  • दोनों मॉडल में समान 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है
  • दोनों में ही 108 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है
  • Zero 30 5G में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 06:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने हाल ही में अपनी नई जीरो 40 (Zero 40) सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 108-मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा और 6.78 इंच डिस्प्ले के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसे Zero 30 का सक्सेसर बताया जा रहा है और पुराने मॉडल के मुकाबले नए हैंडसेट में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। दोनों फोन की कीमत में कितना अंतर है और क्या हैं फीचर्स अपडेट और स्पेसिफिकेशन? आइए जानते हैं...

Infinix Zero 40 5G और Zero 30 5G की कीमत

यहां हम बात करें Zero 40 5G की तो मले​शिया में इसकी शुरुआती कीमत MYR 1,200 जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 23,300 रुपए होती है। वहीं इसके Zero 30 5G मॉडल को बीते साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए रखी गई थी।

Infinix Zero 40 5G और Zero 30 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

हाल ही में लॉन्च हुए Zero 40 5G में आपको 144 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है, वहीं Zero 30 5G की बात करें तो इसमें भी आपको समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero 40 5G में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं Zero 30 5G में भी ट्रिपल कैमरा मिलता है, इसमें 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix Zero 40 5G में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं Zero 30 5G में भी आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Infinix Zero 40 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट दिया गया है। वहीं बात करें Zero 30 5G की तो यहां भी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 8020 प्रोसेसर मिलता है। Infinix Zero 40 5G आपको 512जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जबकि पुराने मॉडल Zero 30 5G में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी।

बैटरी और चार्जिंग स्पीड

पावर देने के लिए जहां Zero 40 5G में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। वहीं Zero 30 5G में भी 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 45W चार्जिंग स्पीड मिलती है हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई थी।

Tags:    

Similar News