Tri-Fold Phone: तीन बार फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला फोन हुआ लॉन्च, नाम है Huawei Mate XT Ultimate
- खुलने पर 10.2 इंच बड़ी स्क्रीन मिलती है
- इसकी डिस्प्ले फ्लेक्सिबल मटेरियल से बनी है
- 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफो लॉन्च कर दिया है। इसका नाम मेट एक्सटी अल्टीमेट (Mate XT Ultimate) है। इस स्मार्टफोन के पूरे तरह से खुलने पर 10.2 इंच बड़ी स्क्रीन मिलती है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले फ्लेक्सिबल मटेरियल से बना है जिसे कई डायरेक्शन में मोड़ा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5600mAh बड़ी बैटरी और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। इसे डार्क ब्लैक और रुई रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Huawei Mate XT Ultimate Design की कीमत
तीन बार फोल्ड होने वाले इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 युआन (लगभग 2,35,900 रुपए) है, जो कि इसके बेस मॉडल 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के लिए है। वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 युआन (करीब 2,59,500 रुपए) जबकि, 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 युआन (करीब 2,83,100 रुपए) है।
Huawei Mate XT अल्टीमेट के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3,184x2,232 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं एक बार फोल्ड होने पर 7.9 इंच की डिस्प्ले 2,048x2,232 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और दूसरी बार फोल्ड होने पर 6.4 इंच की डिस्प्ले 1,008x2,232 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा है, और एक वेरिएबल अपर्चर है जो f/1.2 और f/4.0 के बीच है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम, OIS और f/3.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Huawei Mate XT अल्टीमेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स HarmonyOS 4.2 पर काम करता है। इसमें 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसको पावर देने वाले चिपसेट की जानकारी फिलहाल, कंपनी ने नहीं दी है। इस स्मार्टफोन में 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी दी गई है।