न्यू टैबलेट: Honor MagicPad 2 और Honor Pad 9 Pro हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • दोनों टैबलेट MagicOS 8 पर काम करते हैं
  • इनमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है
  • दोनों टैबलेट में 10,050mAh की बैटरी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-15 06:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें ऑनर मैजिक पैड 2 (Honor MagicPad 2) और ऑनर पैड 9 प्रो (Honor Pad 9 Pro) शामिल हैं। दोनों टैबलेट MagicOS 8 पर चलते हैं, जो Android 14 पर आधारित है। इनमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

मैजिकपैड 2 में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 चपसेट और OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं पैड 9 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट और LCD डिस्प्ले के साथ आता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor MagicPad 2, Honor Pad 9 Pro की कीमत और कलर

ऑनर मैजिक पैड 2 की शुरुआती कीमत 2999 (लगभग 34,500 रुपए) है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। वहीं पैड 9 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपए) है, जो कि इसके 8GBरैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है।

चीन में, Honor MagicPad 2 तीन रंग विकल्पों मून शैडो व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टाररी स्काई ब्लैक में उपलब्ध है। जबकि Honor Pad 9 Pro स्काई ब्लू और स्टाररी ग्रे (चीनी से अनुवादित) रंगों में उपलब्ध है।

Honor MagicPad 2 और Honor Pad 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

मैजिक पैड 2 में 12.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,920x3,000-पिक्सल का रजॉल्यूशन दती है। वहीं पैड 9 प्रो में 12.1 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है, जो कि 1,600x2,560 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों टैबलेट में ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। मैजिकपैड 2 में 9-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जबकि पैड 9 प्रो में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

दोनों ही Android 14-आधारित MagicOS 8 पर चलते हैं। मैजिकपैड 2 में 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलता है। इसके साथ 1TB तक स्टोरेज मलती है। वहीं हॉनर पैड 9 प्रो में 12GB तक रैम के साथ डाइमेंशन 8100 चिपसेट है। इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

दोनों ही टैबलेट में पावर देने के लिए 10,050mAh की बैटरी दी गई है, जो कि क्रमशः 35W (मैजिकपैड 2) और 66W (पैड 9 प्रो) चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट के साथ आती हैं।

Tags:    

Similar News