न्यू स्मार्टफोन: Honor 200 Lite मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC के साथ हुआ लॉन्च, इन खूबियों से है लैस
- 35W वायर्ड सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है
- सियान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन है
- अपर्चर f/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने अपनी नई 200 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने ऑनर 200 लाइट (Honor 200 Lite) को यूके बाजार में उतारा है। इस फोन को कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC और 35W वायर्ड सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी है।
Honor 200 Lite सियान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इसे GBP 279.99 (लगभग 29,900 रुपए) की प्राइज के साथ बाजार में उतारा है। यह कीमत इसके एक मात्र वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज के लिए है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Honor 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,412 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है, वहीं इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.7 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा f/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मल्टी टास्किंग के लिए Honor 200 Lite में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 35W वायर्ड सुपरचार्ज सपोर्ट करता है। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।