न्यू स्मार्टफोन: Honor 200 और Honor 200 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- Honor 200 ब्लैक, एमरल्ड ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट कलर में उपलब्ध
- प्रो वर्जन ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और ओशन सियान कलर में मिलेगा
- Honor 200 में 6.7-इंच जबकि, Honor 200 Pro में 6.78-इंच डिस्प्ले है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई 200 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन मॉडल को लॉन्च किया है। इनमें हैंडसेट ऑनर 200 (Honor 200), ऑनर 200 प्रो (Honor 200 Pro) और ऑनर 200 लाइट (Honor 200 Lite) शामिल हैं। तीनों ही मॉडल Android 14-आधारित MagicOS 8.0 के साथ आते हैं।
फिलहाल, इस रिपोर्ट में जानते हैं Honor 200 और Honor 200 Pro के बारे में। Honor 200 ब्लैक, एमरल्ड ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट शेड्स में उपलब्ध है, जबकि प्रो वर्जन ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और ओशन सियान कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। दोनों ही हैंडसेट की बिक्री 26 जून से शुरू होगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Honor 200 और Honor 200 Pro की कीमत
यूके में Honor 200 को GBP 499.99 (लगभग 53,500 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र वेरिएंट 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की है। वहीं इसके प्रो वेरिएंट की कीमत GBP 699.99 (लगभग 74,800 रुपए) है। Honor 200 Pro को 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है।
Honor 200 और Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशन
Honor 200 में 6.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि, Honor 200 Pro में 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही फुल-HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वेबस वेरिएंट के फ्रंट में 50 मेगापिक्स का Sony IMX906 सेंसर दिया गया है। जबकि, प्रो मॉडल में समान सेंसर के साथ एक 3D डेप्थ सेंसर भी शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबकि, प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल 1/1.3-इंच ओमनीविजन OV50H मेन सेंसर, मैक्रो विकल्प के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का 2.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है।
बेस मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट मिलता है, जबकि Pro वर्जन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है। दोनों हैंडसेट Android 14-आधारित MagicOS 8.0 के साथ आते हैं। दोनों ही मॉडल में 5,200mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है।