आगामी स्मार्टफोन: HMD Skyline में मिलेगा स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

  • यह फोन नोकिया लूमिया 920 जैसा नजर आता है
  • फोन में 'टॉमकैट' कोडनेम वाला मदरबोर्ड दिया है
  • क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-19 11:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) अपने नए स्मार्टफोन स्काईलाइन (Skyline) को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में इस आगामी हैंडसेट को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आए हैं।

बता दें कि, इससे पहले पिछले लीक में इसकी डिजाइन की जानकारी दी गई थी। जिसमें यह फोन नोकिया लूमिया 920 जैसा नजर आ रहा था। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस आगामी फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

गीकबेंच पर दिखे स्पेसिफिकेशन

HMD Skyline को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी शेयर की गई है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 'टॉमकैट' कोडनेम वाला मदरबोर्ड है, जो क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से जुड़ा है। यहां बता दें, कि इससे पहले एक लीक में भी इस प्रोसेसर का जिक्र किया गया था।

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि HMD स्काईलाइन 8GB रैम से लैस है और इसने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,027 और 2,857 अंक बनाए हैं।

HMD स्काईलाइन के लीक फीचर

अब तक सामने आए लीक से पता चलता है कि, HMD स्काईलाइन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ OLED स्क्रीन मिल सकती है। इसमें आगामी हैंडसेट में 4,900mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होने की बात कही जा रही है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिलने की संभावना है।

HMD स्काईलाइन की कीमत लीक

कहा जा रहा है कि HMD स्काईलाइन 8GB+ 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए EUR 520 (लगभग 46,800 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी सटीक कीमत लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। 

Tags:    

Similar News