फीचर फोन: HMD 110 और HMD 105 भारत में इनबिल्ट UPI सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • HMD 110 ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा
  • HMD 105 ब्लैक, ब्लू और बैंगनी कलर ऑप्शन में
  • 18 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 05:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) फोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में अपने सेल्फ-ब्रांडेड दो नए फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने हाल ही में HMD 110 और HMD 105 की घोषणा की है। कंपनी ने इन्हें कई रंगों में पेश किया है और इनमें मल्टीमीडिया फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह कि, इन फीचर फोन्स को कंपनी ने बिल्ट-इन UPI ​​ऐप और वॉयस असिस्टेंस फीचर के साथ पेश किया है।

HMD 110 को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन, जबकि HMD 105 को ब्लैक, ब्लू और बैंगनी कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 18 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं HMD 110 और HMD 105 की कीमत और खूबियों के बारे में...

HMD 110 और HMD 105 की कीमत और उपलब्धता

भारत में HMD 110 फीचर फोन को 1,119 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वहीं HMD 105 की कीमत 999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा कि ये फोन 11 जून से HMD.com, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए देश में उपलब्ध होंगे।

HMD 110 और HMD 105 के फीचर्स

ये दोनों ही फीचर फोन हैं और इनमें मल्टीमीडिया फीचर मिलते हैं। इनमें MP3 प्लेयर के अलावा ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और फोन टॉकर जैसे टूल्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है।

दोनों ही फीचर फोन में इनबिल्ट UPI एप्लिकेशन मिलती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि वे यूजर्स को सुरक्षित मनी ट्रांजेक्शन करने में मदद करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में दोनों फोन में अंतर है।

HMD 105 मॉडल में डुअल LED फ्लैश लाइट मिलती है, जबकि HMD 110 में रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। यहां कैमरा यूनिट की डिटेल नहीं दी गई है। वहीं HMD 105 में 1,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। हैंडसेट इनपुट के लिए नौ स्थानीय भाषाओं और रेंडरिंग के लिए 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। 

Tags:    

Similar News