फोल्डेबल स्मार्टफोन: Google Pixel 9 Pro Fold की भारत में पहली सेल आज, जानिए कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन
- Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपए है
- यह स्मार्टफोन दो रंगों ओब्सीडियन और पोर्सिले में आता है
- ऑफर्स के साथ इसे 1,49,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने बीते महीने अपने चार नए पिक्सल (Pixel) स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें सबसे खास था कंपनी का पहला फोल्डेबल हैंडसेट, जिसका नाम पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) है। जिसकी पहली सेल 04 सितंबर यानि कि आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इसे ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान ग्राहकों को कुछ बेहतरीन ऑफर भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत और ऑफर
भारत में Google Pixel 9 Pro Fold का एक ही वेरिएंट 16GB और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपए है। यह दो रंगों ओब्सीडियन और पोर्सिले में आता है। बात करें फ्लिपकार्ट ऑफर की तो, बैंक ऑफर पर 10,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसमें ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर डिवाइस पर 10,000 रुपए की छूट पा सकते हैं और एक्सिस फ्लिपकार्ट 8,650 रुपए की छूट दे रहा है। आप इस डिवाइस को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। इन भी ऑफर्स के बाद Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत घटकर 1,49,499 रुपए हो जाएगी।
Google Pixel 9 Pro Fold की स्पेसिफिकेशन
इस फोल्डेबल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 8 इंच की LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2076x2152 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है। जबकि, आउटर में 6.3 इंच की OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जो कि 1080x2424 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें इनर डिस्प्ले की तरह ही समान रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस मिलती है। बाहरी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य सेंसर, मैक्रो फोकस वाला 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेज जूम वाला 10.8MP का टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है। जबकि, कवर कैमरा 10MP का सेंसर है और इनर डिस्प्ले में एक और 10MP का कैमरा है। Pixel 9 Pro Fold बॉक्स से बाहर Android 14 के साथ आएगा और Google ने 7 साल के OS और सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB रैम के साथ Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,650mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के Gemini AI फीचर के साथ आता है।