लैपटॉप: Dell XPS 13 इंटेल कोर अल्ट्रा 9 288V लूनर लेक प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1 लाख 81 हजार 990 रुपए से शुरू

  • इसमें 48 TOPS तक का NPU मिलता है
  • यह लैपटॉप AI फीचर्स के साथ आता है
  • कीमत 1 लाख 81 हजार 990 रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-17 06:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने भारत में अपना नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 (XPS 13) लॉन्च कर दिया है। इसमें Intel का नया Core Ultra सीरीज प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 48 TOPS तक का NPU मिलता है। यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Dell XPS 13 की कीमत

भारत में नए XPS 13 लैपटॉप की कीमत 1 लाख 81 हजार 990 रुपए से शुरू होती है। यह 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Dell.com के अलावा चुनिंदा डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स (DES), रिटेल स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।यह सिर्फ प्लेटिनम रंग में उपलब्ध होगा।

Dell XPS 13 के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 13.4 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,920x1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह क्वाड-एचडी+ आईपीएस एलसीडी और टेंडेम ओएलईडी टचस्क्रीन वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें Dolby Vision और Eyesafe तकनीक भी है जो आंखों पर कम जोर डालती है।

XPS 13 लैपटॉप में Intel AI Boost NPU दिया गया है, जो वीडियो कॉल के दौरान Microsoft Studio Effects जैसे AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 9 288V लूनर लेक प्रोसेसर से लैस है, जिसे 32GB तक LPDDR5X रैम और इंटेल आर्क Xe ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। यह Copilot+ PC फीचर को भी सपोर्ट करता है जिससे काम करना आसान होता है।

इस लैपटॉप में Intel Arc Graphics लगा है जिससे AI से चलने वाले काम जैसे वीडियो एडिटिंग और क्रिएटिव काम किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में 3.1 गुना बेहतर प्रदर्शन प्रदान कर सकता है।

स्टोरेज के मामले में, डेल एक्सपीएस 13 2TB तक के NVMe SSD स्टोरेज से लैस है। डेल एक्सपीएस 13 में 3-सेल 55Wh की बैटरी है जो USB टाइप-सी पोर्ट पर 60W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 1080p रिजॉल्यूशन पर 26 घंटे तक नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान कर सकता है। इसमें 2W स्पीकर, एक फुल-एचडी कैमरा और डुअल-एरे माइक्रोफोन भी मिलते हैं।

Tags:    

Similar News