क्या सरकार 1990 से 2021 तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 1 लाख 55 हजार रुपये देगी? जानें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नाम से वायरल मैसेज का सच

फैक्ट चैक क्या सरकार 1990 से 2021 तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 1 लाख 55 हजार रुपये देगी? जानें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नाम से वायरल मैसेज का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-06 12:13 GMT
क्या सरकार 1990 से 2021 तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 1 लाख 55 हजार रुपये देगी? जानें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नाम से वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे मैसेज में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नाम का उपयोग करके ये दावा किया जा रहा है कि, साल 1990 से 2021 के बीच काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार 1 लाख 55 हजार रुपये देने जा रही है। आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज फर्जी है और इस बात की पुष्टि भारत सरकार की सूचना एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानि पीआईबी ने की है। एजेंसी के मुताबिक वायरल मैसेज फर्जी है। सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। 

क्या है वायरल मैसेज में?

वायरल मैसेज मे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नाम का इस्तेमाल करते हुए यह दावा किया जा रहा है, कि "जो कर्मचारी साल 1990 से लेकर 2022 तक नौकरी पर रहे हैं उन्हें भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से 1 लाख 55 हजार रुपये दिए जाएंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए और जानिए योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है या नहीं।"  यह मैसेज सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफॉर्मस् के जरिए लोगों के बीच वायरल किया जा रहा है। 

पीआईबी ने बताया फर्जी

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह फेक बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "वायरल हो रहे मैसेज में साल 1990 से 2021 के बीच काम करने वाले कर्मचारियों को भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के नाम पर 1 लाख 55 हजार रुपये का फायदा दिए जाने का दावा किया जा रहा है। यह मैसेज पूरे तरीके से फर्जी है। सरकार के श्रम व रोजागार मंत्रालय से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।" पीआईबी ने ऐसे झूठे मैसेजों से बचने की सलाह लोगों को दी है।  

  
 

 

Tags:    

Similar News